Followers

Saturday, 17 November 2018

आईना



ये आईना देखता बहुत है
ये आईना बोलता बहुत है।
कभी सच्चाई दिखलाता है,
कभी झूठ से दिल लुभाता है।


हकीकत से झुठलाता है,
तो कभी झुठलाक़े हकीकत दिखता है।

सपनो को जीना सिखाता है,
खुद को खुद से मिलाता है।


मासूम मुस्कान की परछाई बन जाता है,
लेकिन बुराई की छाप अंदर ही समेट जाता है ।

कहने को तो सच्चाई का प्रतिबिंब है,
पर व्यक्तित्व पर खड़े करता प्रश्न चिन्ह है।


बिना बोले सब कह जाता है,
पर न जाने क्यों सब अनसुना रह जाता है।


हर दिन खुद को बदलता है,
हर रंग रूप में ढलता है।

साथ मे हंसता है, साथ मे रोता है।

सच यही कि हर किसी को सच दिखाता आईना,
सच यह भी कि किसी को सच कह न पाता आईना।


5 comments:

Disability does not mean Inability

It is said that "No eye has seen,no ear has heard and no mind has imagined what God has prepared for those who love him." No mat...